Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep

Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep – आज हम लोग इस आर्टिकल में Class 11th Geography Weekly Test का Answer key को देखने वाले हैं l जिसे आप नीचे आसानी से पढ़ सकते हैं और Exam में तहलका मचा सकते हैं l      

Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep
Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep

 

🛑State  Jharkhand
📖Post Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep
🏠Weekly Test Syllabus Download Now
🌐Official Website Jharkhabr24

 

Follow Button
👉Follow To Telegram Channel Follow Now
👉Follow To WhatsApp Channel Follow Now

 

Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep

SECTION-A (2 × 10 = 20) (Objective Question)

1. कोपेन अपने जलवायु वर्गीकरण में शुष्क जलवायु के लिए किस अक्षर का प्रयोग किया है?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Ans b

2. उस तत्व की पहचान करें जो जलीय चक्र का भाग नहीं है?

(a) वाष्पीकरण
(b) वर्षण
(c)जलयोजन
(d) संघनन

ans – c

3. कोपेन के ‘A’ प्रकार की जलवायु के लिए निम्न में से कौन सी दशा होती है?

(a) सभी महीनों में उच्च वर्षा
(b) सबसे ठंडे महीने का औसत मासिक तापमान हिमांक बिंदु से अधिक
(c) सभी महीनों का औसत मासिक तापमान 18°C से अधिक
(d) सभी महीनों का औसत तापमान 10°C से नीचे

ans c

04. लवणता को प्रति समुद्री जल में घुले हुए नमक (ग्राम) की मात्रा से व्यक्त किया जाता है-

(a) 100 ग्राम (gm)
(b) 1000 ग्राम (gm)
(c) 10000 ग्राम (gm)
(d) 10 ग्राम (gm)

ans b

05. पृथ्वी तथा चंद्रमा के न्यूनतम दूरी को क्या कहते हैं?

(a) अपसौर
(b) उपसौर
(c) उपभू
(d) अपभू

ans c

06. कोपेन ने ‘Am’ अक्षर किस जलवायु के लिए प्रयोग किया है?

(a) उष्णकटिबंधीय मानसून
(b) उष्णकटिबंधीय आद्र
(c) उष्णकटिबंधीय आद्र एवं शुष्क
(d) भूमध्यसागरीय

ans a

07. विश्व में सबसे अधिक लवणता वाले जल क्षेत्र कौन सा है?

(a) मृत सागर
(b) महान लवण झील
(c) हिंद महासागर
(d) 3rd फरवरी, अपसौर

ans d

09. महाद्वीपीय ढाल की औसत गहराई निम्नलिखित के बीच होती है-

(a) 200-2000 मीटर (metre)
(b) 2000-20,000 मीटर(metre)
(c) 20-200 मीटर (metre)
(d) 2-20 मीटर (metre)

ans a

10. ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ की उदघोषणा कब की गई थी ?

(a) 2006
(b) 1990
(c) 2020
(d) 1997

ans d

SECTION-B (2X2=4) (Very short answer question)

11. वायुमंडल में उपस्थित कोई भी दो ग्रीनहाउस गैसों का नाम लिखिए ?

Ans. कार्बन डाई-ऑक्साइड, क्लोरो-फ्लोरोकार्बन्स

12. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीपीय शेल्फ कहा स्थित है तथा इसकी चौड़ाई कितनी है?

Ans. आर्कटिक महासागर में साइबेरियन शेल्फ विश्व में सबसे बड़ा है जिसकी चौड़ाई 1500 किलोमीटर है।

13. उपसौर तथा अपसौर के बीच क्या अंतर है?

Ans. उपसौर की स्थिति सामान्यतः 2 जनवरी से 5 जनवरी के बीच बनती है लेकिन यह स्थितियां हर वर्ष बदलती रहती है। #जब अपसौर पर होती है, सूर्य से 15.2 करोड़ कि॰मी॰ (9.5 करोड़ मील) दूर होती है। पृथ्वी, अपसौर (4 जुलाई)पर उपसौर पर की अपेक्षा सूर्य से 50 लाख कि॰मी॰ (30 लाख मील) ज्यादा दूर होती है।

14. कोपेन के आद्र्र जलवायु का वर्णन करें?

Ans. आर्द्र जलवायु वह जलवायु है जहाँ वाष्पीकरण की तुलना में वर्षा अधिक होती है । यहाँ वर्ष भर वर्षा का वितरण समान रूप से होता है। तीन मुख्य आर्द्र जलवायु हैं: आर्द्र उपोष्णकटिबंधीय जलवायु, आर्द्र उष्णकटिबंधीय जलवायु और आर्द्र महाद्वीपीय जलवायु।

SECTION-D (2X5=10) (Long answer question)

15. जलवायु को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक है? संक्षेप में वर्णन कीजिए।

Ans. मानसूनी हवाएँ, हिमालय पर्वत, पश्चिमी विक्षोभ और समुद्र से दूरी सभी ऐसे कारक हैं जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों की जलवायु को प्रभावित करते हैं। मौसम विज्ञान के अनुसार, ठंड का मौसम, गर्म मौसम का मौसम, आगे बढ़ने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून का मौसम और पीछे हटने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून का मौसम भारत के चार मौसम हैं

16. महासागरीय अधस्तल के चार प्रमुख भागों को वर्णन करें ?

Ans. महासागरीय अधस्तल को चार प्रमुख भागों में बाँटा जा सकता है- (i) महाद्वीपीय शेल्फ़ (ii) महाद्वीपीय ढाल (iii) गहरे समुद्री मैदान तथा (iv) महासागरीय गभीर

 

Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep

Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep

Class 11th Geography Weekly Test 19-Sep

Leave a Comment