JAC Board Class 8 Hindi Half Yearly VVI Question 20 December – दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग कक्षा आठवीं हिंदी का अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए बहुत ही मोस्ट इंर्पोटेंट क्वेश्चंस को देखने वाले हैं I
1. ‘पुष्प की अभिलाषा’ शीर्षक कविता के कवि हैं-
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) निर्मला पुतुल
(D) सुमित्रानंदन पंत
Ans – A
2. ‘सुरबाला’ का समानार्थी शब्द निम्न में से क्या होगा?
(A) असुर सुंदरी
(B) मीठा गाने वाली
(C) देवकन्या
(D) असुर माया
Ans – C
3. ‘पुष्प की अभिलाषा’ किस प्रकार की रचना है?
(A) देश प्रेम
(B) भक्ति
(C) शृंगार
(D) हास्य
Ans – A
4. छोटा जादूगर कहानी के रचनाकार कौन है?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) प्रेमचंद
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) ज्ञानरंजन
Ans – C
5 छोटा जादूगर हिंदी साहित्य की कौन सी विधा है?
(A) कहानी
(B) कविता
(C) निबंध
(D) व्यंग्य
Ans- A
6. छोटा जादूगर की उम्र लगभग कितनी थी?
(A) 13-14 साल
(B) 10-11 साल
(C) 17-18 साल
(D) 20-22 साल
Ans – A
7. छोटा जादूगर पैसे का क्या करता?
(ए) झूला झूलता
(B) शरबत पीता
(C) खाना खाता
(D) माँ के लिए पथ्य खरीदता ।
Ans – D
8. ‘मित्रता’ पाठ के रचनाकार कौन है?
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) विद्यानिवास मिश्र
Ans – B
9. ‘बटोही’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) यात्री
(B) कहानी
(C) मजदूर
(D) पहाड़
Ans – A
10. ‘पथ की पहचान’ के रचनाकार कौन है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) हरिवंश राय बच्चन
(D) नरेन्द्र शर्मा
Ans – C
11. मातृभूमि से आप क्या समझते हैं
उत्तर. जन्म स्थान या अपने देश को मातृभूमि बोला जाता है। भारत और नेपाल में भूमि को माता के रूप में माना जाता है, जन्म भूमि को भी मातृ भूमि कहते हैं।
12. लेखक उस 13 14 वर्ष के लड़के को आश्चर्य से क्यों देखने लगा ?
उत्तर. लेखक उसे 1314 वर्ष के लड़कों को आश्चर्य से देखने लगा क्योंकि लड़के ने स्वालंबन और मातृ भूमि की भावना दिखाई थी । और लेखक से कहा था कि तमाशा देखने नहीं दिखाने निकला हूं ।
13. मित्र का चुनाव करते समय हमें किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?
उत्तर. केवल हंसमुख चेहरा, बातचीत का ढंग, चतुराई आदि देखकर भी किसी को मित्र नहीं बनाना चाहिए। उसके गुणों तथा स्वभाव की परीक्षा करके ही मित्र बनाना चाहिए। वह हमें जीवन-संग्राम में सहायता देने वाला होना चाहिए। केवल छोटे-मोटे काम निकालने के लिए किसी से मित्रता न करें।
14. पथ की पहचान किस प्रकार की जा सकती है ?
उत्तर. हम पथ की पहचान मार्ग में आने वाले विघ्न-बढ़ाओ का सावधानीपूर्वक अनुमान लगाकर तथा अपने पूर्वगामी के अनुभवों को मार्गदर्शन समझकर कर सकते हैं।
15. सम्राट अशोक क्यों चिंतित थे ?
उत्तर. सम्राट अशोक चार वर्षों से भीषण युद्ध कर रहे थे। वे कलिंग को
जितना चाह रहे थे । पर कलिंग अपराजेय था दोनों ओर के लाखों आदमी
मारे गए एवं लाखों घायल हुए थे। करोडों की युद्ध समाग्री बर्बाद हो चुकी थी परन्तु युद्ध जीत पायेंगे या नहीं अनिश्चत हो गया था जीत कब तक मिलेगी यह नहीं था। इन्ही कारणों से सम्राट अशोक चिंतित थे।
16. गांव के लोग अकेली औरत को डायन कहकर उसके साथ कैसा व्यवहार करते थे ?
उत्तर. गाँव के लोग अकेली औरत को डायन कहकर उसके साथ गलत व्यवहार करते थे। उसे निर्वस्त्र कर देते थे। उसके बाल मूँड़कर गाँव में घुमाया जाता था। कभी-कभी उसे आग में जिन्दा ही जला दिया जाता था।
17. लेखक को मिदू का क्षोभ क्यों अच्छा लगा ?
उत्तर. लेखक ने जब माँ से अमरुद के पेड़ के बारे में पुछा तो माँ ने उस पेड़ को अशुभ मान। ऐसा सुनकर मिट्टू के गुस्से को सहारा मिला। वह इस बात से क्षुब्ध हो गया कि अमरुद का पेड़ भला अशुभ कैसे हो गया। लेखक को यह अच्छा लगा कि हमारी आने वाली पीढ़ी इस तरह की दकियानूसी बातों पर विश्वास करेगी ही नहीं
18. छोटा जादूगर के चरित्र की विशेषताओं को लिखिए ?
उत्तर. छोटा जादूगर स्वाभिमानी भी है। वो मदद के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना चाहता। छोटा जादूगर परिश्रमी बालक है, वह परिश्रम से धन कमाना चाहता है। छोटा जादूगर बातचीत में भी कुशल था और अपने बोलने की शैली के द्वारा सामने वाले को प्रभावित कर लेता था।
JAC Board Class 8 Hindi Half Yearly VVI Question 20 December
JAC Board Class 8 Hindi Half Yearly VVI Question 20 December
JAC Board Class 8 Hindi Half Yearly VVI Question 20 December
JAC Board Class 8 Hindi Half Yearly VVI Question 20 December
JAC Board Class 8 Hindi Half Yearly VVI Question 20 December
JAC Board Class 8 Hindi Half Yearly VVI Question 20 December
JAC Board Class 8 Hindi Half Yearly VVI Question 20 December