JAC Class 11 Economics Weekly Test Answer Key 6 July

JAC Class 11 Economics Weekly Test Answer Key 6 July – आज हम लोग इस आर्टिकल में Class 11th Economics Weekly Test का Answer Key को देखने वाले हैं l जिसे आप नीचे आसानी से पढ़ सकते हैं l

 JAC Class 11 Economics Weekly Test Answer Key 6 July
JAC Class 11 Economics Weekly Test Answer Key 6 July

JAC Class 11 Economics Weekly Test Answer Key 6 July

🛑State  Jharkhand
📖Post JAC Class 11 Economics Weekly Test Answer Key 6 July
🏠Weekly Test Exam Date 06 July 2024
🏠Weekly Test Syllabus Download Now
🌐Official Website Jharkhabr24

 

Follow Button
👉Follow To Telegram Channel Follow Now
👉Follow To WhatsApp Channel Follow Now

 

SECTION – A (2×10=20) (Objective Question)

1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (कोपरा) का संशोधन कब हुआ था?

a) 2018
b) 1986
c) 2019
d) 1989

ans. b

2. इनमें से कौन प्राकृतिक उत्पाद है?

a) कपड़ा
b) गेहूं का आटा
c) कपास
d) टोमेटो सॉस

ans. C

3. सार्वजनिक और निजी क्षेत्र किस आधार पर विभाजित हैं?

a) रोजगार की शर्तें
b) आर्थिक गतिविधियों के विभाजन
c) उद्यमों के स्वामित्व
d) उद्यम में नियोजित श्रमिकों की संख्या

Ans. C

4. किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है?

a) प्राथमिक
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) इनमें से कोई नहीं

Ans. C

5. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की जाती है?

a) यू.एन.डी.पी
b) एम. एन. डी. पी
c) यू. एन. डी. सी
d) यू. एम. डी. पी

Ans. a

6. मुद्रा, बैंकिंग, संचार जैसे मामले किस सूची में रखे गए हैं?

a) संघ सूची
b) राज्य सूची
c) समवर्ती सूची
d) सभी

Ans. a

7. जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक हो वह क्या कहलाता है?

a) विकसित देश
b) विकासशील देश
c) अर्ध विकसित देश
d) इनमें से कोई नहीं

Ans. A

8. उपभोक्ता आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

a) 1950
b) 1960
c) 1951
d) 1965

Ans. B

9. हॉलमार्क लोगो को किस वस्तु पर लगाया जाता है?

a) सोने का आभूषण
b) खाद्य वस्तुएं
c) पेट्रोलियम पदार्थ
d) इनमें से कोई नहीं

Ans. a

10. द्वितीय क्षेत्र को क्षेत्र भी कहा जाता है।

a) सेवा
b) औद्योगिक
ग) कृषि क्षेत्र
d) सहायक क्षेत्र

Ans. B

SECTION – B (2×2=4) (Very Short Answer Question)

11. बेरोजगारी क्या है?

Ans. बेरोज़गारी तब होती है जब काम करना चाहने वाले श्रमिकों को नौकरी नहीं मिल पाती।

12. बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसे कहते हैं?

Ans. बहुराष्ट्रीय कंपनी वह है, जो एक से अधिक देशों में उत्पादन एवं नियंत्रण व स्वामित्व रखती है। जैसे फोर्ड मोटर्स , सैमसंग, कोका कोला, टाटा मोटर्स इत्यादि।

SECTION – C (2×3=6) (Short Answer Question)

13. ऋण के औपचारिक और अनौपचारिक स्रोत के बीच अंतर स्पष्ट करें।

Ans. ऋण के औपचारिक स्रोत ऋण के अनौपचारिक स्रोत भारतीय रिजर्व बैंक ऋण के औपचारिक स्रोतों के कामकाज की निगरानी करता है। अनौपचारिक क्षेत्र में ऋणदाताओं की ऋण गतिविधियों की निगरानी करने वाला कोई संगठन नहीं है।

14. उदारीकरण क्या है?

Ans. उदारीकरण का अर्थ है ‘बाज़ार को मुक्त करना’ अर्थात उसपर से अनावश्यक सरकारी नियन्त्रण को कम करना । भारतीय अर्थव्यवस्था में एक समय ऐसा आया जब आर्थिक गतिविधियों के नियमन के लिए बनाए गए कानून ही देश की वृद्धि और विकास के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा बन गए ।

SECTION-D (2×5=10) (Long Answer Question)

15. वैश्वीकरण क्या है? भारत में वैश्वीकरण के प्रभावों को लिखें।

Ans. वैश्वीकरण लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की सीमाओं के पार मुक्त आवाजाही है। इस आवाजाही को एकीकृत और एकीकृत तरीके से प्रबंधित किया जाता है। इसके अलावा, इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था को खोलने के साथ-साथ व्यापार (वैश्विक) में संबंधित वृद्धि की योजना के रूप में देखा जा सकता है l

16. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (COPRA) 1986 द्वारा प्रदान किए गए मुख्य अधिकारों को लिखें।

Ans. (क) जीवन और संपत्ति के लिए खतरनाक वस्तुओं [और सेवाओं] के विपणन के खिलाफ संरक्षण का अधिकार। (ख) वस्तुओं [या सेवाओं, जैसा भी मामला हो] की गुणवत्ता, मात्रा, शक्ति, शुद्धता, मानक और मूल्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अधिकार, ताकि उपभोक्ता को अनुचित व्यापार प्रथाओं से बचाया जा सके।

JAC Class 11 Economics Weekly Test Answer Key 6 July

 

Leave a Comment