Jharkhand All School Closed

Jharkhand All School Closed – झारखंड सरकार भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में फिर से छुट्टी प्रदान करने के लिए आदेश पत्र जारी की गई है l जाने कब तक मिलेगी छुट्टी कब खुलेगी विद्यालय l

Jharkhand All School Closed
Jharkhand All School Closed

 

Jharkhand All School Closed फिर से मिला गर्मी छुट्टी

झारखंड सरकार के द्वारा गर्मी छुट्टी 7 जून तक दी गई थी l उसके बाद विद्यालय को फिर से 8 जून 2024 को चालू किया गया l विद्यालय 8 जून 10 जून और 11 जून को विद्यालय चालू रहा I जिसमें विद्यालय का निर्धारित समय को बदल दिया गया था l विद्यालय का समय सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:30 तक था l चाहे आप KG में हो या फिर Class 12th में 11 जून 2024 को झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण झारखंड सरकार के द्वारा फिर से गर्मी छुट्टी प्रदान की गई है और यह गर्मी छुट्टी 12 जून 2024 से 15 जून 2024 तक रहेगा आपको मैं बता देना चाहता हूं, कि 15 जून 2024 को शनिवार का दिन है और इस दिन तक विद्यालय बंद रहेगा फिर 16 जून 2024 को रविवार का दिन है, तो रविवार को हर एक विद्यालय बंद रहता है और 17 जून 2024 को बकरीद का त्यौहार है और उस दिन यानी कि सोमवार 17 जून 2024 को विद्यालय बंद रहेगी अब विद्यालय फिर से 18 जून 2024 को चालू किया जाएगा l विद्यालय अपने पूर्ण निर्धारण समय 7:00 बजे से चालू किया जाएगा l आप विद्यालय 18 जून 2024 मंगलवार के दिन 7:00 बजे स्कूल जा सकते हैं l

🛑State  Jharkhand
📖Post Jharkhand All School Closed 
🏠School Closed Date 12 June To 15 June 2024
🏠School Reopen Date 18 June 2024
🌐Official Website Jharkhabr24

Follow Button
👉Follow To Telegram Channel Follow Now
👉Follow To WhatsApp Channel Follow Now

 

कब तक स्कूल में मिलेगी छुट्टी यहां जाने :

1. राज्य में भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-12.06.2024 से दिनांक-15.06.2024 तक के लिए बंद की जाती है।

2. उक्त अवधि के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी।

3. निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।

4. एतद् संबंधी पूर्व निर्गत आदेश को इस हद तक संशोधित समझा जाय ।

5. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

6. उक्त पर विभागीय प्रभारी सचिव महोदय का अनुमोदन प्राप्त है।

Jharkhand All School Closed
Jharkhand All School Closed

 

 

Leave a Comment