Vidyadhan Scholarship 2024 Apply Now

Vidyadhan Scholarship 2024 Apply Now – अगर आप कक्षा दसवीं Pass Out है, तो विद्याधन आपके लिए लेकर आ चुका है l एक बहुत ही बड़ा स्कॉलरशिप l जिसका नाम है, विद्याधन स्कॉलरशिप 2024 और यह स्कॉलरशिप कक्षा दसवीं पास आउट विद्यार्थियों को ही मिलेगा जो कि स्कॉलरशिप 10000 से 75000 के बीच मिलेगा l अधिक जानकारी आप नीचे पढ़ कर ले सकते हैं l

Vidyadhan Scholarship 2024 Apply Now
Vidyadhan Scholarship 2024 Apply Now

 

Vidyadhan Scholarship 2024 Apply Now

विद्याधन स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी :

यह स्कॉलरशिप देश भर में 17 स्थान पर निकल गया है l जैसा की दिल्ली, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, लद्दाख, राजस्थान, अतः अनेक स्थानों पर यह स्कॉलरशिप निकल गया है l विद्याधन स्कॉलरशिप सभी Category के विद्यार्थी भर सकते हैं चाहे वह General SC-ST या OBC हो l

Vidyadhan Scholarship 2024 Apply Now

छात्रवृति राशि :

प्लस- 2/ इंटरमीडिएट के लिए छात्रवृति राशि 10,000 प्रतिवर्ष होगी।

कौन आवेदन कर सकता है?

जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय जिसको हम सभी सालाना आय कहते हैं l वह ₹200000 से कम होना चाहिए और जिन्होंने वर्ष 2024 में अपनी दसवीं की परीक्षा में 75% अंक लाए हैं, और दिव्यांग छात्रों के लिए 60% अंक के साथ पूरी की है, और वर्तमान में अपने राज्य में प्लस टू के लिए अध्ययन कर रहे हैं l वही विद्याधन स्कॉलरशिप 2024 को भर सकते हैं

चयन प्रक्रिया:

SDF आवेदकों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन, समग्र योग्यता और आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ( यानी कि जो भी जानकारी आप दिए हैं इसका एक लिस्ट जारी किया जाएगा अगर आपका जानकारी सही है तो आपका नाम उसे लिस्ट में शामिल किया जाएगा )शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट Interview के लिए आमंत्रित किया जाएगा। परीक्षण और Interview के लिए सटीक स्थानों की सूचना शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को व्यक्तिगत रूप से दी जाएगी। SDF योग्य छात्री के लिए तथा उनके माता-पिता के जिले से बाहर यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति करेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2024
ऑनलाइन परीक्षा 21 जुलाई 2024
Interview 5 अगस्त से 15 अगस्त 2024

 

इस समय सीमा के दौरान Interview परीक्षा निर्धारित किए जाएंगे। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सटीक तिथि और स्थान के बारे में सूचित किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज़ :

  • आवेदन के लिए अपने दसवीं के मार्कशीट का फोटो अपलोड करना होगा l
  • फोटोग्राफ
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांगता श्रेणी में आवेदन करने वालों के लिए)
  • सम्बंधित प्राधिकारी से नवीनतम आय प्रमाण पत्र (राशन कार्ड स्वीकार नहीं किया जायेगा) (यह केवल Interview के समय अनिवार्य है।
  • उपरोक्त अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने के बाद ही आवेदन को पूर्ण माना जाएगा।
अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर Click करें और सभी जानकारी सहित Form Fillup करें
Apply Now

 

Vidyadhan Scholarship 2024 Apply Now

Follow Button
👉Follow To Telegram Channel Follow Now
👉Follow To WhatsApp Channel Follow Now
👉Official website Jharkhabar24

 

 

Leave a Comment