JAC Board Class 10th,12th Exam Routine 2024 फिर से होगा जारी

JAC Board Class 10th,12th Exam Routine 2024 फिर से होगा जारी जैक बोर्ड के द्वारा मैट्रिक और इंटर के परीक्षा रूटीन फिर से जारी करने को कहा जा रहा है I अगर Exam Routine फिर से जारी होगा तो क्या Exam Date में भी बदलाव होगा,तो चलिए आज हम लोग इस Artical के सहायता से जानेंगे I

JAC Board Class 10th,12th Exam Routine 2024

 

यदि आप ऐसी ही Jharkhand Board से जुड़े सारे Latest News जैसे Admit Card, Result, Registration Date, Exam Date आदि लगातार प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे Website पर Jhar khabar 24 लगातार Visit करते रहे

JAC Board Exam Routine 2024 Change

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के कार्यक्रम में होगा बदलाव, इस बार ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी I मैट्रिक, इंटर की परीक्षा प्रोग्राम में बदलाव होगा. जैक द्वारा संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2024 में होने वाली मैट्रिक, इंटर परीक्षा का प्रोग्राम 17 नवंबर को जारी किया गया था I जैक द्वारा ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका दोनों पर परीक्षा लेने की बात कही गयी थी. अब ओएमआर
शीट पर परीक्षा नहीं ली जायेगी. अब पूरी परीक्षा केवल उत्तरपुस्तिका पर होगी. इस कारण पूर्व में जारी प्रोग्राम में बदलाव किया जायेगा. पहले 40 नंबर की परीक्षा ओएमआर शीट व 40 नवंबर की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर होती थी, दोनों के लिए अलग- अलग समय निर्धारित था. परीक्षा को लेकर निर्धारित समय में बदलाव किया जायेगा I

JAC Board Exam Date 2024

JAC Board Class 10th,12th Exam Date 2024 : मैट्रिक और इंटर का परीक्षा जैक बोर्ड के द्वारा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई है I

JAC Board Class 10th,12th Exam Routine 2024

 

JAC Board Class 10th,12th Exam Pattern 2024

मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बदलाव किया गया है। अब ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी। 2024 में 30 अंक के ऑब्जेक्टिव व 50 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। 2025 में 20 अंक के ऑब्जेक्टिव और 60 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न I

Also Check

Class 11th Exam Pattern 2024

JAC Board Model Paper 2024

जैक नए पैटर्न पर जारी करेगा मॉडल प्रश्न पत्र I जैक परीक्षा पैटर्न में हो रहे बदलाव के आधार पर ही मॉडल प्रश्न पत्र और उसके उत्तर जारी करेगा। अगले महीने से मॉडल प्रश्न पत्र जारी होगे। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा पद्धति की जानकारी मिलेगी।

 

 

Leave a Comment