JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper – आज हम लोग इस आर्टिकल में Class 11th Hindi Elective Weekly Test का VVI Question को देखने वाले हैं l जिसे आप नीचे आसानी से पढ़ सकते हैं और Exam में तहलका मचा सकते हैं l

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

Class 11th Hindi Elective Weekly Test

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

खंड – A (2*10=20) (वस्तुनिष्ठा प्रश्न)

1. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म किस सन में हुआ था?

a. 1948

b. 1950

c. 1970

d. 1960

Ans – B

2. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म किस शहर में हुआ?

a. मुजफ्फरपुर बिहार

b. मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

c. शामली

d. सहारनपुर

Ans – B

3. खानाबदोश पाठ के लेखक कौन है?

a. भीमराव अंबेडकर

b. ज्योतिबा फुले

c. सोनियाबाई फुले

d. ओमप्रकाश वाल्मीकि

Ans – D

4. जूठन आत्मकथा किसके द्वारा लिखा गया है?

a. सोनियाबाई फुले

b. ओमप्रकाश वाल्मीकि

c. भीमराव अंबेडकर

d. जीतन राम मांझी

Ans – B

5. खानाबदोश’ का क्या अर्थ है?

a. जो खाना बनाने का कार्य करते हैं

b. जो एक जगह टिक कर नहीं रहते

c. खेतों में काम करते हैं

d. जो झोपड़ी में रहते हैं

Ans – B

6. कहानी की पात्र सुकिया क्या काम करता था ?

a. खेतों में मजदूरी

b. ऑफिस का काम

c. भट्टे पर ईट पाथने का कार्य

d. साफ सफाई का काम

Ans – C

7. भट्टे का मालिक कौन है?

a. सुकिया

b. असगर

c. मुख्तार सिंह

d. सुबे सिंह

Ans – C

8. भट्टा कहां था?

a. गांव में

b. शहर में

c. शहर से दूर

d. उपरोक्त सभी

Ans – C

9. भट्टे के मजदूर शाम के समय कहां रहते थे?

a. गांव में

b. शहर में

c. दबड़ेनुमा झोपड़ियों में

d. पक्के घरों में

Ans – C

10. सुबेसिंह कौन था?

a. भट्टे के मालिक का बेटा

b. शहर का कारोबारी

c. गांव का मुखिया

d. असगर का पिता

Ans – A

खंड – B (2*2=4) (अति लघु उत्तरीय प्रश्न)

11. जसदेव की पिटाई के बाद मजदूरों का समूचा दिन कैसा बीता?

उत्तर. जसदेव की पिटाई के बाद मज़दूरों का समूचा दिन दहशत तथा अदृश्य भय में बीता था। सभी इस डर में जी रहे थे कि सूबेसिंह किसी भी वक़्त लौटकर आएगा और मार-पीट करेगा

12. जसदेव ने मानो के हाथ का खाना क्यों नहीं खाया?

उत्तर. जसदेव ने मानो का खाना इसलिए नहीं खाया क्योंकि मानो दलित समाज से आती थी वहीं जसदेव उच्च जाति यानी बामन था। साथ ही उसे यह भी लग रहा था कि उसे बचाने के प्रयास में ही उसने मार खाया है।

खंड – C (2*3=6) (लघु उत्तरीय प्रश्न)

13. लोगों को क्यों लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर मानो की ईटें गिराकर रौंदा है?

उत्तर. शाम में मानो कच्ची ईटों की जालीदार दीवार बना कर गयी थी । परन्तु जब उसने सुबह आकर उन्हें देखा तो वह टूटी-फूटी पड़ीं थीं। देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उन्हें बेदर्दी से रौंद डाला था । रात में कोई आँधी-तूफान भी नहीं आया था जिसके कारण वे गिर सकती हों। इसलिए लोगों को लग रहा था किसी ने जानबूझकर मानो की ईटें गिराकर रौंदा है।

14. मानो अभी तक भट्ठ की जिंदगी से तालमेल क्यों नहीं बैठा पाई थी?

उत्तर. मानो का घर शहर से दूर खेतों में था जहाँ यातायात का कोई साधन न था। बदहवाली के कारण उसे गाँव छोड़कर भट्ठे पर काम करने के लिए आना पड़ा था। अपने पति सुकिया के कारण उसे भट्टे में काम करना पड़ रहा था। भट्टे का माहौल उसे पसंद नहीं था। शाम ढलते ही वहाँ का वातावरण काट खाने को आ रहा हो, ऐसा लगता था। वह इस माहौल में घबराने लगती थी। यही कारण था कि यहाँ के जीवन से संबंध स्थापित नहीं कर पा रही थी।

खंड – D (2*5=10) (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

15. असगर ठेकेदार के साथ जसदेव को आता देखकर सूबे सिंह क्यों बिफर पड़ा और जसदेव को मारने का क्या कारण था?

उत्तर. सूबे सिंह ने मानो को अपने दफ़्तर बुलाया था। वह उसके साथ गलत काम करना चाहता था | उसने असगर ठेकेदार को मानो को बुलाने के लिए कहा। जब असगर ठेकेदार ने यह बात मानो तथा सुकिया को कही, तो सुकिया क्रोधित हो उठा। स्थिति भाँपकर जसदेव ने फैसला किया कि वह मानो के स्थान पर सूबे सिंह के पास जाएगा। जब सूबे सिंह ने देखा कि मानो नहीं आई है और उसके स्थान पर जसदेव आया है, तो वह बिफर पड़ा। मानो का सारा गुस्सा उसने जसदेव पर निकाल दिया। उसने जसदेव को बहुत बुरी तरह मारा।

16. मानो को क्यों लग रहा था कि किसी ने उसकी पक्की ईटों के मकान को ही धराशाई कर दिया है?

उत्तर. मानो ने अपनी पक्की ईटों के मकान का सपना देखा था | उसने अपने सपने के बारे में अपने पति को सुकिया को भी बताया | दोनों अपने इस सपने को साकार करने के लिए जी-जान से जुटे थे । वे देर तक काम करते और सुबह भी जल्दी उठकर भट्टे पर चले जाते । परन्तु जब उसने ईंटों को रौंदा हुआ देखा तो उसे समझ आ चुका था की अब उसके पीछे सूबे सिंह, मुंशी और यहाँ तक की जसदेव भी पड़ गया है जो किसी भी हालत में उसे काम करने नहीं देगा। वह कितनी भी मेहनत क्यों न कर ले उसका सपना पूरा नहीं हो सकता | इसलिए उन टूटी हुई ईटों को देखकर उसे ऐसा लगा जैसे किसी ने उसकी पक्की ईटों के मकान को ही धराशाई कर दिया है।

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

Also Check

Class 11th English Elective Weekly Test Question

Class 11th Exam Pattern 2024

Class 11th Exam Date 2024

Class 11th Model Paper 2024

Checklist

Jharkhabar24

Telegram

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आप सभी को Hindi Elective वीकली टेस्ट के लिए बहुत ही मोस्ट इंर्पोटेंट क्वेश्चंस को सॉल्व करके दिया हूं I जिससे आप Exam में तहलका मचा सकते हैं I अगर आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि और आपको क्या चाहिए I

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Elective Weekly Test Question Paper

Leave a Comment