JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December – दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग JCERT के द्वारा जो आपका वीकली टेस्ट चल रहा है I इसका Answer Key को आज की इस आर्टिकल में हम लोग देखने वाले हैं I जिसे आप नीचे आसानी से देख और पढ़ सकते हैं I

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

Read Here 👇

Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

1. यूरोपवासियों द्वारा उपनिवेशों की स्थापना का कारण था

(a) कच्चे माल की प्राप्ति

(b) निर्मित माल की खपत

(c) ईसाई धर्म का प्रचार

(d) इनमें से सभी

Ans- D

2. आस्ट्रेलिया के मूल निवासी कौन थे ?

(a) मावरियों

(b) इण्डियन

(c) झिंगवो

(d) तस्मान

Ans- A

3. मंचू राजवंश चीन में स्थापित हुआ-

(a) 1368 ई0

(b) 1455 ई

(c) 1600 ई0

(d) 1644 ई

Ans- D

4. चीनी क्रांति कब हुई ?

(a) 1949 ई0

(b) 1811 ई0

(c) 1911 ई0

(d) 1921 ई0

Ans- C

5. कुओमिनतांग दल का संस्थापक कौन था ?

(a) डॉ० सनयात सेन

(b) कांग यूबी

(c) माओत्से तुंग

(d) याउ एवं ले

Ans – A

6. मेईजी पुनर्स्थापना कब हुई ?

(a) 1794-1858

(b) 1867-1868

(c) 1911-1912

(d) 1914-1918

Ans -B

7. अफीम युद्ध किन दो देशों के बीच हुआ ?

(a) चीन एवं फ्रांस

(c) चीन एवं जापान

(b) जापान एवं रूस

(d) चीन एवं ब्रिटेन

Ans -D

8. टोक्यो का पुराना नाम क्या था ?

(a) क्योटो

(b) इडो

(c) ओसाका

(d) निप्पन

Ans -A

9. उपनिवेश स्थापित करने वाले को कहा जाता है –

(a) फ्रंटियर

(b) सेटलर

(c) गोल्डरश

(d) होपी

Ans- C

10. प्रेयरी चरागाह कहाँ था ?

(a) उतरी अमेरिका में

(b) दक्षिणी अमेरिका एम

(c) आस्ट्रेलिया में

(d) इग्लैंड में

Ans – A

11. सेटलर से आप क्या समझते है ?

Ans. सेटलर’ (Settler / आबादकार) शब्द दक्षिण अफ्रीका में डच के लिए, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में ब्रिटिश के लिए और अमरीका में यूरोपीय लोगों के लिए इस्तेमाल होता है। इन उपनिवेशों की राजभाषा अंग्रेज़ी थी ( कनाडा को छोड़ कर, जहाँ फ्रांसीसी भी एक राजभाषा है)।

12. गोल्डरश से आप क्या समझते है ?

Ans. 1840 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका में सोने के निशान पाए गए थे। उन्होंने अच्छा भाग्य कमाने की आशा में यूरोपियों के बीच अमेरिका में प्रवेश करने की अंधी दौड़ पैदा कर दी। वे केवल सोने के भंडार पर नियंत्रण के लिए सोना प्राप्त करना चाहते थे। यूरोपीय लोगों के बीच इस दौड़ को गोल्ड रश कहा जाता है।

13. अमेरिकी क्रांति के क्या कारण थे ?

Ans. अमेरिकी क्रांति के अनेक कारणों में एक कारण यही भी था कि ब्रिटिश ने अमेरिकी उपनिवेशों के शासन में प्रभावी हस्तक्षेप नहीं किया था। फलतः अमेरिकी उपनिवेशवासियों में स्वातंत्र्य चेतना एवं स्वशासन की पद्धति का विकास हो गया। जब ब्रिटिश ने वहां हस्तक्षेप किया तो असंतोष उपजा।

14. सनयात सेन के तीन सिद्धांत क्या थे ?

Ans. सन यात सेन के तीन सिद्धांत (सैन मिन चुई) राष्ट्रवाद, लोकतंत्र और समाजवाद थे।

1. जॉन विल्केस बूथ द्वारा किस अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या की गई ?

(a) जॉर्ज वाशिंगटन

(b) जेफरसन

(c) हैमिल्टन

(d) अब्राहम लिंकन

Ans – D

2. चीन में पीकिंग विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?

(a) 1802

(b)1812

(c) 1902

(d) 2002

Ans -C

3. ताइवान चीन से कब अलग हुआ ?

(a) 1949 ई

(b) 1955 ई

(c) 1980 ई

(d) 1970 ई

Ans -A

Also Check
Class 10th & 12th Important Video

Class 11th Exam Date 2024

Class 11th Model Paper 2024

Checklist

Jharkhabar24

Telegram

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आप सभी को History वीकली टेस्ट के लिए Answer Key को सॉल्व करके दिया हूं I जिससे आप Exam में तहलका मचा सकते हैं I अगर आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि और आपको क्या चाहिए I

 

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

JAC Board Class 11th History Weekly Test Answer Key 23 December

Leave a Comment