JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January – दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग JCERT के द्वारा जो आपका वीकली टेस्ट चल रहा है I इसका Answer Key को आज की इस आर्टिकल में हम लोग देखने वाले हैं I जिसे आप नीचे आसानी से देख और पढ़ सकते हैं I

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

Sec – A

1.प्रायद्वीपीय नदियों का मुख्य जल विभाजक है-

(a) पूर्वी घाट

(b) पश्चिमी घाट

(c) विंध्याचल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

2. भारत के विशाल मैदानभाग का अपवाह प्रतिरूप है-

(a) वृक्षाकार

(b) जालीनुमा

(c) आयताकार

(d) अभिकेंद्रीय

Ans – A

3. विश्व की सबसे लम्बी नंदी कौन-सी है ?

(a) नील

(b) गंगा

(c) अमेजन

(d) इनमें कोई नहीं

Ans – A

4. भारत की कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है?

(a) माही नदी

(b) गोदावरी नदी

(c) व्यास नदी

(d) गंगा नदी

Ans – A

5. भारत में मानसून पवनों की अवधि है-

(a) 61 दिन

(b) 90 दिन

(c) 120 दिन

(d) 150 दिन

Ans – C

6. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्दी के महीने में वर्षा आती है

(a) तमिलनाडु

(b) असम

(c) पश्चिम बंगाल

(d) केरल

Ans – A

7. निम्न में से किस नदी में माजुली द्वीप स्थित है ?

(a) गंगा

(b) गोदावरी

(c) नर्मदा

(d) ब्रह्मपुत्र

Ans – D

8. कोपेन क्लाइमेट के बेली का संकेतांक Cwg निर्धारित करता है-

(a) गंगा मैदान को

(b) महानदी घाटी को

(c) कावेरी घाटी को

(d) गोदावरी घाटी को

Ans – A

9. अधिकांशतः लवणीय नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है?

(a) अरब सागर

(b) बंगाल की खाड़ी

(c) हिंद महासागर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

10. यमुना नदी का उद्गम स्थल है-

(a) बंदरपूछ

(b) नंदादेवी

(c) चौखम्बा

(d) बद्रीनाथ

Ans – A

11. जेट स्ट्रीम धारा क्या है?

Ans. जेट धाराएं पृथ्वी सहित कुछ ग्रहों के वायुमंडल में तेजी से बहने व घूमने वाली हवा धाराएं हैं।

12. हिमालय अपवाह तंत्र की नदियों द्वारा निर्मित आकृतियां कौन सी हैं?

Ans. इस प्रणाली की नदियाँ बर्फ के पिघलने और वर्षा दोनों से पोषित होती हैं, इसलिए बारहमासी हैं। ये नदियाँ अपने पहाड़ी मार्ग में V-आकार की घाटियाँ, रैपिड्स और झरने बनाती हैं। मैदानों में प्रवेश करते समय समतल घाटियों, गोखुर झीलों, बाढ़ के मैदानों, और नदी के मुहाने के पास डेल्टा बनाना इनकी विशेषताएँ हैं।

13. उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र क्या है?

Ans. उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र वह क्षेत्र है जो भूमध्य रेखा के पास पृथ्वी को घेरता है, जहाँ उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध की व्यापारिक पवनें आपस में मिलती हैं। तीव्र धूप और भूमध्य रेखा का गर्म पानी ITCZ में वायु को गर्म करते हैं, इसकी आर्द्रता बढ़ाते हैं और इसे उत्प्लावित करते हैं।

14. भारत में नदियों को आपस में जोड़ने के सामाजिक आर्थिक लाभ क्या है।

Ans. भारत की नदियाँ दो प्रकार की हैं। … यदि हम नदियों को आपस में जोड़ दें तो बाढ़ और सूखे की समस्या भी हल हो जाएगी। पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होने के कारण पीने के पानी की समस्या भी हल हो जाएगी हजारों, करोड़ों रुपयों की बचत होगी और पैदावार में बढ़ोत्तरी होगी तथा किसानों की आर्थिक हालत सुधरेगी।

1. भारत में मानसून प्रवेश करता है-

(a) मई

(b) जून

(c) जुलाई

(d) अगस्त

Ans – B

2. नर्मदा एवं ताप्ती नदियाँ समुद्र में पुर्तगाल समय किम् संरचना का निर्माण करती है?

(a) डेल्टा

b) ज्वारनदमुख

(c) नदी द्रोणी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

3. झारखंड में वर्षा किस मानसून में होती है?

(a) उत्तर पूर्वी मानसून

(b) दक्षिण पश्चिम मानसून

(c) हार्वेस्टर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – B

4. भूमिबंधित या अंतर्वाती नदी कौन सी है?

(a) गंगा नदी

(b) कावेरी नदी

(c) महानदी

(d) लूनी नदी

Ans- D

5. भारतीय जलवायु है-

(a) भूमध्यसागरीय

(b) उष्ण मानसूनी

(c) उष्ण मरुस्थलीय

(d) सागरीय

Ans – B

Also Check

Class 11th English Elective Weekly Test Question

Class 11th Exam Pattern 2024

Class 11th Exam Date 2024

Class 11th Model Paper 2024

Checklist

Jharkhabar24

Telegram

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आप सभी को Geography Weekly Test के लिए Answer Key को सॉल्व करके दिया हूं I जिससे आप Exam में तहलका मचा सकते हैं I अगर आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि और आपको क्या चाहिए I

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Answer Key 6 January

 

Leave a Comment