JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January – दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग JCERT के द्वारा जो आपका वीकली टेस्ट चल रहा है I इसका Answer Key को आज की इस आर्टिकल में हम लोग देखने वाले हैं I जिसे आप नीचे आसानी से देख और पढ़ सकते हैं I

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

1. निम्नांकित में से कौन ऊर्जा की इकाई नहीं है?

(a) जूल

(b) न्यूटन मीटर

(c) किलोवाट

(घ) किलोवाट- घंटा

Ans – C

2. एक पिंड ऊंचाई h से गिर रहा है।h/2 ऊंचाई तक गिरने के बाद इसके पास होगा:-

(a) केवल स्थितिज ऊर्जा

(b) केवल गतिज ऊर्जा

(c) आधी स्थितिज और आधी गतिज

(d) अधिक गतिज और कम स्थितिज ऊर्जा

Ans – C

3. ऋणात्मक कार्य की स्थिति में बल तथा विस्थापन की बीच बना कोण है-

(a) 0 डिग्री

(b) 45 डिग्री

(c) 90 डिग्री

(d) 180 डिग्री

Ans – D

4. यदि किसी पिंड की गति दुगनी हो जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी

(a) 4 गुना

(b) 8 गुना

(c) 16 गुना

(d) 12 गुना

Ans – A

5. एक घड़ी के दोलनशील पेंडुलम में निहित ऊर्जा है-

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) रासायनिक ऊर्जा

(d) यांत्रिक ऊर्जा

Ans – D

6. किसी पिंड की स्थितिज ऊर्जा निर्भर करती है उसकी-

(a) स्थिति पर

(b)स्थापन

(c) रस्थिति और विन्यास पर

(d) द्रव्यमान और वेग पर

Ans – C

7. यांत्रिक ऊर्जा में शामिल है-

(a) स्थितिज और रासायनिक ऊर्जा

(b) गतिज और विद्युत ऊर्जा

(c) स्थितिज और गतिज ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

8. एक लड़का 5 किलोग्राम वजन का बैग भूतल से दो किलोमीटर ऊंची पहली मंजिल में ले जाता है। उसके द्वारा किया गया कार्य है-

(a) 1 जूल

(b) 10 जूल

(c) 100 जूल

(d) 1000 जूल

Ans – C

9. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा के लिए व्यंजक है-

(a) Mgh

(b) 1/2mv²

(c) w/t

(d) Fd

10. विद्युत ऊर्जा का एक यूनिट बराबर होता है-

(a) 3.6×10 5 J

(b) 3.6×10 6 J

(c) 36×10 5 J

(d) 36×10 6 J

Ans – B

11. 1 जूल कार्य को परिभाषित कीजिए।

Ans. यदि किसी वस्तु पर 1 न्यूटन का बल लगाने पर वस्तु बल की दिशा में 1 मीटर विस्थापित हो तो बल द्वारा वस्तु पर किया गया कार्य 1 जूल के बराबर है।

12. ऊर्जा संरक्षण का नियम क्या है?

Ans. ऊर्जा संरक्षण के नियम ऊर्जा न तो पैदा हो सकती है और न ही नष्ट हो सकती है वह केवल एक रूप से दूसरे में बदली जा सकती है।

13. औसत शक्ति को परिभाषित करें?

Ans. शरीर द्वारा किए गए कुल कार्य या गतिविधि का शरीर द्वारा खर्च किए गए कुल समय के अनुपात को औसत शक्ति कहा जाता है।।

14. निम्नलिखित स्थितियों में ऊर्जा के परिवर्तन का नाम बताइए-

(a) जब कोई पिंड पहाड़ी की छोटी से गिरता है।

Ans. स्थितिज ऊर्जा से गतित ऊर्जा में

(b) जब कोयला जलता है।

Ans. रासायनिक ऊर्जा को उष्मीय ऊर्जा में

(c) जब पंखा घूमता है।

Ans. विद्युत ऊर्जा से यांत्रिक ऊर्जा

15. कार्य एवं शक्ति में अंतर बताए। इनमें से प्रत्येक के लिए SI मात्रक बताएं।

Ans. कार्य वह ऊर्जा है जो किसी वस्तु को एक विशेष दूरी तक ले जाने के लिए बल लगाने के लिए आवश्यक होती है। शक्ति वह दर है जिस पर वह कार्य किया जाता है ।

शक्ति का SI मात्रक वाट (w) है।

कार्य का SI मात्रक जूल (J) है।

Also Check

Checklist

Jharkhabar24

Telegram

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आप सभी को Science Weekly Test के लिए Answer Key को सॉल्व करके दिया हूं I जिससे आप Exam में तहलका मचा सकते हैं I अगर आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि और आपको क्या चाहिए I

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

 

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Answer Key 6 January

 

 

Leave a Comment