JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper – आज हम लोग इस आर्टिकल में Class 9th Science Weekly Test का VVI Question को देखने वाले हैं l जिसे आप नीचे आसानी से पढ़ सकते हैं और Exam में तहलका मचा सकते हैं l

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

Sec – A (2*10=20) (Objective Question)

1. निम्न में से किस स्थिति में कार्य हुआ है ?

(a) पुस्तक को ऊंचाई तक उठाना

(b) ट्राली को खींचना

(c) बैल द्वारा गाड़ी को खींचना

(d) उपरोक्त सभी

Ans – D

2. सभी जैव प्रक्रम के लिए सजीव ऊर्जा कहाँ से प्राप्त करते हैं ?

(a) पानी

(b) भोजन

(c) हवा

(d) मिट्टी

Ans – B

3. कार्य किसे कहते हैं ?

(a) कार्य = बल x विस्थापन

(b) कार्य = बल × उर्जा

(c) कार्य = बल / विस्थापन

(d) कार्य = बल + विस्थापन

Ans – A

4. किसी वस्तु पर 5N बल लग रहा है। बल की दिशा में वस्तु 2m विस्थापित होती है तो विस्थापन के समय कार्य कितना होगा ?

(a) 12 J

(b) 10 J

(c) 2.5 J

(d) 7 J

Ans – B

5. कार्य का मात्रक क्या है ?

(a) न्यूटन मीटर (Nm)

(b) जूल (J)

(c) वाट (W)

(d) (a) और (b) दोनों

Ans – D

6. ऊर्जा का मात्रक क्या होता है ?

(a) जूल (J)

(b) वाट (W)

(c) न्यूटन (N)

(d) मीटर (m)

Ans – B

7. 15kg द्रव्यमान की एक वस्तु 4 m/s के एकसमान वेग से गतिशील है। वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी होगी?

(a) 600 J

(B) 120 J

(c) 100 J

(d) 110 J

Ans – B

8. जब बल विस्थापन की दिशा में लगता है तो किया गया कार्य होता है?

(a) ऋणात्मक

(b) घनात्मक

(c) शून्य

(d) (a) और (b) दोनों

Ans – B

9. यांत्रिक ऊर्जा क्या है ?

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

10. जिस वस्तु पर कार्य किया जाता है उसमें ऊर्जा की होती है

(a) वृद्धि

(b) हानि

(c) स्थिर

(d) (a) और (b) दोनों

Ans – B

Sec- B (2*2=4) (Very Short Answer Question)

11. हम कब कहते हैं कि कार्य किया गया है?

उत्तर. कार्य करने के लिए दो दशाओं का होना आवश्यक है

1. वस्तु पर कोई बल लगना चाहिए |

2. वस्तु विस्थापित होनी चाहिए।

12. 1 कार्य को परिभाषित कीजिए ।

उत्तर. किसी वस्तु पर किए गए कार्य की वह मात्रा है जब 1 N का बल वस्तु को बल की क्रिया रेखा की दिशा में 1m विस्थापित कर दे

Sec- C (2*3=6) (Short Answer Question)

13. जब किसी वस्तु पर लगने वाला बल इसके विस्थापन की दिशा में हो तो किए गए कार्य का व्यंजक लिखिए ।

उत्तर. जब किसी वस्तु के बल की दिशा में 5 दूरी पर विस्थापित होने पर F बल कार्य करता है, तो उस वस्तु पर बल द्वारा किए गए कार्य W का व्यंजक दिया गया है: किया गया कार्य = बल x विस्थापन W=Fxs

14. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा के लिए व्यंजक लिखो ।

उत्तर. यदि m द्रव्यमान का कोई वस्तु वेग के साथ गति करती है, तो इसकी गतिज ऊर्जा Ek के व्यंजक है :

Ek= 1/2 mv2 इसका SI मात्रक जूल । है।

Sec -D (2*5=10) (Long Answer Question)

15. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा क्या होती है?

उत्तर. किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को गतिज ऊर्जा कहते हैं। अर्थात् किसी गतिशील वस्तु में गतिज ऊर्जा निहित होती है। कोई वस्तु गतिज ऊर्जा के कारण कार्य करती है। हथौड़े में निहित गतिज ऊर्जा का उपयोग लकड़ी के लट्टे में कील ठोंकने में किया जाता है, वायु के गतिज ऊर्जा का उपयोग पवन चक्की चलाने में किया जाता है।

16. शक्ति क्या है?

उत्तर. कार्य करने की दर या ऊर्जा रूपांतरण की दर को शक्ति कहते हैं। यदि कोई अभिकर्ता । समय में W कार्य करता है, तो शक्ति का मान होगा : शक्ति = कार्य/समय या, P = W/t शक्ति का मात्रक वाट है तथा इसका प्रतीक W है

Also Check

Checklist

Jharkhabar24

Telegram

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आप सभी को Science Weekly Test के लिए VVI Most Important Question को सॉल्व करके दिया हूं I जिससे आप Exam में तहलका मचा सकते हैं I अगर आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि और आपको क्या चाहिए I

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

 

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 9th Science Weekly Test Question Paper

 

Leave a Comment