JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper – आज हम लोग इस आर्टिकल में Class 11th Geography Weekly Test का VVI Question को देखने वाले हैं l जिसे आप नीचे आसानी से पढ़ सकते हैं और Exam में तहलका मचा सकते हैं l

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

Sec- A (2×10=20) (Objective Question)

1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ‘बंगाल का शोक’ के नाम से जानी जाती थी?

(a) गंडक

(B) कोसी

(c) सोन

(d) दामोदर

Ans – D

2. अपवाह कहते हैं –

(a) नदियों को

(b) निश्चित वाहिकाओं के माध्यम से हो रहे जलप्रवाह को

(c) डेल्टा को

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans – B

3. निम्नलिखित में से किस नदी की द्रोणी भारत में सबसे बड़ी है?

(a) सिंधु

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) गंगा

(d) कृष्णा

Ans -C

4. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पंचनद में शामिल नहीं है?

(a) रावी

(b) सिंधु

(c) चेनाब

(d) झेलम

Ans- B

5. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी में बहती है?

(a) सोन

(b) यमुना

(c) नर्मदा

(d) लूनी

Ans -C

6. वेरीनाग झरना किस नदी का उद्गम स्थान है ?

(a) कृष्णा

(b) गोदावरी

(c) सिंधु

(d) झेलम

Ans- D

7. निम्नलिखित में से कौन-सा अलकनंदा व भागीरथी का संगम स्थल है?

(a) विष्णु प्रयाग

(b) रूद्र प्रयाग

(c) कर्ण प्रयाग

(d) देव प्रयाग

Ans – D

8. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?

(a) गंगोत्री हिमनद

(b) अमरकंटक का पठार

(c) नेपाल

(d) पाकिस्तान

Ans – B

9. सिंधु नदी का उद्गम स्थान कौन सा है –

(a) गंगोत्री हिमनद

(b) शेरमुख ग्लेसियर

(c) अमरकंटक

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans – B

10. वाहिकाओं के जाल को कहते हैं –

(a) डेल्टा

(b) कुंड

(c) अपवाह तन्त्र

(d) नदी जाल

Ans – C

Sec- A (2×2=4) (Very Short Answer Question)

11. नदी द्रोणी और जल- संभर में अंतर 

Ans. बड़ी नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र को नदी द्रोणी कहलाता है और नदी द्रोणी का आकार बड़ा होता है जबकि छोटी नदियों या नालो द्वारा प्रवाहित क्षेत्र को जल संभर कहा जाता है जल संभर का आकार छोटा सा होता है।

12. वृक्षाकार और जालीनुमा अपवाह प्रारूप में अंतर 

Ans. जो अपवाह प्रतिरूप पेड़ की शाखाओं के अनुरूप हो उसे वृक्षाकार प्रतिरूप कहा जाता है जैसे उत्तरी मैदान की नदियां जब मुख्य नदियां एक- दूसरे के समांतर बहती हो तथा सहायक नदियां उनके समकोण पर मिलती हो तो ऐसे प्रतिरूप को जालीनुमा अपवाह प्रतिरूप कहते हैं।

Sec- A (2×3=6) (Short Answer Question)

13. अपकेंद्रीय और अभिकेंद्रीय अपवाह प्रारूप में अंतर 

Ans जब नदियाँ किसी पर्वत से निकलकर सभी दिशाओं में बहती है तो इसे अरिय या अपकेंद्रीय प्रतिरूप कहां जाता है। जब सभी दिशाओं से नदियाँ बहकर किसी झील या गर्त में विसर्जित होती है तो ऐसे अपवाह प्रतिरूप को अभिकेंद्री प्रतिरूप कहते हैं

14. भारत में नदियों को आपस में जोड़ने के सामाजिक- आर्थिक लाभ क्या है?

Ans. भारत में नदियों को आपस में जोड़ने से जो बारहमासी नदियाँ वर्ष भर जल का वहन करती है जहां इन्हें बाढ़ आती है तो देश का दूसरा भाग सूखाग्रस्त होता है नदी जोड़ने से इस भाग में सामाजिक- आर्थिक लाभ होगा।

Sec- A (2×5=10) (Long Answer Question)

15. प्रायद्वीपीय नदी के तीन लक्षण लिखें ।

Ans. प्रायद्वीपीय नदी के तीन निम्नलिखित लक्षण है

1. प्रायद्वीपीय नदियाँ वर्षा जल पर आश्रित रहती है

2. प्रायद्वीपीय नदियाँ ऋतुवत होती है।

3. प्रायद्वीपीय नदियाँ हिमालय नदियों से प्रौढ़ है इनकी घाटियाँ संतुलित एवं उथली है।

16. डेल्टा और ज्वारनदमुख

Ans. नदी जब सागर या झील में गिरती है तो उसके प्रवाह में अवरोध एवं वेग में निहायत कमी के कारण नदी के मलवा का निक्षेप होने लगता है जिससे एक विशेष प्रकार के स्थलरूप का निर्माण होता है इस स्थलरुप को डेल्टा कहां जाता है। ज्वारनदमुख के निर्माण में नदियाँ अपने साथ लाए हुए अवसाद को मुहाने पर जमा नहीं करती बल्कि अवसाद को समुद्र में अंदर तक ले जाती है इस प्रकार बना मुहाना ज्वारनदमुख या एस्च्युरी कहलाता है।

Also Check

Class 11th Exam Pattern 2024

Class 11th Exam Date 2024

Class 11th Model Paper 2024

Checklist

Jharkhabar24

Telegram

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आप सभी को Geography Weekly Test के लिए VVI Most Important Question को सॉल्व करके दिया हूं I जिससे आप Exam में तहलका मचा सकते हैं I अगर आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि और आपको क्या चाहिए I

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

 

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Geography Weekly Test Question Paper

 

Leave a Comment