JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper – आज हम लोग इस आर्टिकल में Class 11th Hindi Core Weekly Test का VVI Question को देखने वाले हैं l जिसे आप नीचे आसानी से पढ़ सकते हैं और Exam में तहलका मचा सकते हैं l

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

Class 11th Hindi Core Weekly Test

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

खंड – A (2*10=20) (वस्तुनिष्ठा प्रश्न)

1. ‘रजनी’ की लेखिका हैं –

A. सुभद्राकुमारी चौहान

B. शिवानी

C. मन्नू भंडारी

D. महादेवी वर्मा

Ans -C

2. लीला ने क्या मंगवाया था ?

A. बरफी

B. केसरिया रसमलाई

C. जलेबी

D. इमरती

Ans – B

3. अमित के गणित में कम नंबर आए थे?

A. ट्यूशन लेने से

B. ट्यूशन न लेने से

C. कम पढ़ने से

D. प्रश्न गलत होने से

Ans – B

4. रजनी के द्वारा भेजी गई स्लिप कहाँ थी?

A. डायरेक्टर के पास

B. चपरासी की जेब में

C. डस्टबिन में

D. मेज़ पर

Ans – B

5. ‘अब यह रजनी कोई और मुसीबत न खड़ी करे’ कथन किसका है?

A. हैडमास्टर का

B. डायरेक्टर का

C. रजनी के पति का

D. लीला का

Ans – D

6. “शिक्षा के क्षेत्र में फैली इस दुकानदारी को तो बंद होना ही चाहिए” कथन किसका है?

A. हैडमास्टर का

B. डायरेक्टर का

C. संपादक का

D. रजनी के पति का

Ans – C

7. ‘बहुत मेधावी बच्चा है’ अमित के लिए यह किसने कहा है?

A. रजनी ने

B. हैडमास्टर ने

C. लीला ने

D. पाठक सर ने

Ans – A

8. मीटिंग में प्रस्तुत प्रस्ताव को ज्यों-का-त्यों किसने स्वीकार कर लिया?

A. हैडमास्टर ने

B. डायरेक्टर ने

C. बोर्ड ने

D. संपादक ने

Ans – C

9. निर्देशक ने नई शिक्षा प्रणाली पर क्या ऑर्गनाइज़ किए?

A. प्रदर्शनी

B. सेमिनार्ज़

C. नुक्कड़ नाटक

D. संगीत सम्मेलन

Ans – B

10. मैथ्स के सर कौन थे-

A. मिस्टर शर्मा

B. मिस्टर पाठक

C. मिस्टर गुप्ता

D. मिस्टर गर्ग

Ans – B

खंड – B (2*2=4) (अति लघु उत्तरीय प्रश्न)

11. रजनी ने प्राइवेट ट्यूशंस के खिलाफ आवाज क्यों उठाई?

उत्तर : रजनी बहुत बहादुर थी। उसे समाज की बुराई के विरोध में आवाज उठाने में डर नहीं लगता था। रजनी को अपने आस- पास जहां भी अन्याय या कुछ गलत होता नजर आता वह उसके खिलाफ तुरंत आवाज़ उठाती थी। इसलिए रजनी ने प्राइवेट ट्यूशंस के विरोध में आवाज उठाई।

12. लीला, रजनी, और अमित के संदर्भ में कौन सी बात कही गई है?

उत्तर : लीला, रजनी और अमित के संदर्भ में कहा गया है कि – लीला कहती है – कि अमित जब तक रजनी को मिठाई नहीं खिला देता है तब तक वह दूसरों को मिठाई नहीं खिलाता।

खंड – C (2*3=6) (लघु उत्तरीय प्रश्न)

13. रजनी ने किसे आंदोलन करने को कहा?

उत्तर : रजनी के पति ने एक पैरेंटस मीटिंग के दौरान कहा कि – रजनी ने भाषण – देते समय निजी स्कूलों के शिक्षकों की समस्याओं का उल्लेख किया है। कुछ शिक्षकों से अधिक वेतन वाले कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर उन्हें कम वेतनदिया जाता है। इसका पर्दाफाश करने के लिए रजनी ने अपने पति को आंदोलन करने की सलाह दी।

14. स्त्री के चरित्र की बनी बनाई धारणा से रजनी का चेहरा किन मायनों में अलग है?

उत्तर. सामान्यतः स्त्री का चरित्र कोमल, सहनशील, कमजोर तथा शांत व्यक्तित्व का माना जाता है। जबकि रजनी का चरित्र ठीक इसके विपरीत है। वह एक साहसी, शक्तिशाली तथा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने वाली महिला है। प्रायः घरेलू नारी अन्याय को सहन कर चुप रहती है, लेकिन रजनी अन्याय के विरूद्ध अकेले लड़ जाती है। वह अध्यापकों द्वारा ट्यूशन लेने जैसी सामाजिक समस्या को भी सबके सामने लाकर उसका समाधान निकालती है।

खंड – D (2*5=10) (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

15. शिक्षा निदेशक के अनुसार शिक्षा बोर्ड बच्चों कि एजुकेशन के लिए कौन से कदम उठा रहा था?

उत्तर : शिक्षा निदेशक द्वारा बताया गया कि शिक्षा प्रणाली बीते छहः माह से मीटिंग कर रहा है। जिसमें वह नई शिक्षा नीति का निर्माण कर रहे हैं ताकि उसे जल्द से जल्द लागू किया जा सके। रजनी ने जब यह बात सुनी तो वह गुस्सा होकर कहने लगी की पहले वर्तमान शिक्षा प्रणाली के छेदो को बन्द किया जाए वरना नई शिक्षा प्रणाली किसी काम की नहीं रहेगी ।
16. स्कूल के हेडमास्टर के कमरे का दृश्य कैसा था?

उत्तर : स्कूल के हेडमास्टर के कमरे का दृश्य कुछ इस प्रकार है –

उनके कमरे में एक बड़ी सी टेबल रखी थी।

दीवार के सहारे लगी कांच की अलमारी में बच्चों द्वारा जीते गए कप और शील्ड रखी थी ।

दीवार पर कुछ नेताओं की तस्वीरे, और एक बड़ा सा नक्शा टंगा था ।

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

Also Check

Class 11th English Elective Weekly Test Question

Class 11th Exam Pattern 2024

Class 11th Exam Date 2024

Class 11th Model Paper 2024

Checklist

Jharkhabar24

Telegram

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में, मैं आप सभी को Hindi Core वीकली टेस्ट के लिए बहुत ही मोस्ट इंर्पोटेंट क्वेश्चंस को सॉल्व करके दिया हूं I जिससे आप Exam में तहलका मचा सकते हैं I अगर आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि और आपको क्या चाहिए I

 

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

JAC Board Class 11th Hindi Core Weekly Test Question Paper

 

Leave a Comment