Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु – दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोग भूगोल जलवायु पाठ का MCQ Question और VVI Question को देखने वाले हैं I

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi - जलवायु

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

MCQ Question जलवायु

1. निम्नांकित में से कौन सा स्थान भारत में सबसे ठण्डा है?

(a) पहलगाँव

(b) गुलमार्ग

(c) द्रास

(d) श्रीनगर

Ans – C

2. झारखण्ड में वर्षा किस मानसून से होती है ?

(a) उत्तर – पूर्वी मानसून

(B) दक्षिण-पश्चिमी

(c) नॉवेस्टर

(d) इनमें कोई नहीं

Ans – B

3. भारत के कितने भू-भाग पर 75 सेंटीमीटर से कम औसत वार्षिक वर्षा होती है?

(a) आधा

(b) दो-तिहाई

(c) एक-तिहाई

(d) तीन-चौथाई

Ans – D

4. जाड़े के आरंभ में तामिलनाडु के तटीय प्रदेशों में वर्षा किस कारण होती हैं?

(a) दक्षिण-पश्चिमी पाइपलाइन

(b) उत्तर-पूर्वी मानसून

(c) शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात

(d) स्थानीय वायु परिसंचरण

Ans – B

5. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) असम

(c) महाराष्ट्र

(d) केरल

Ans – D

6. निम्न में से कौन सा स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है?

(a)प्रक्षेपण

(b) जोधपुर

(c) लेह

(d) जैसलमेर

Ans – C

7. पर्वतीय वर्षा होती है?

(a) अरावली

(b) गारो – प्रमुख जयंती

(c) पश्चिमी घाट

(d) हिमालय के नीचले भाग

Ans – C

8. भारत में मसून प्रवेश करता है ?

(a) मई

(b) जुलाई

(c) अगस्त

(d) जून

Ans – D

9. निम्न में से किस राज्य में सर्दी के महीने में बाढ़ आती है ?

(a) तमिलनाडु

(b) असम

(c) पश्चिम बंगाल

(d) केरल

Ans – A

10. काल बैसाखी किस राज्य से संबंधित है ?

(a) केरल

(b) असम

(c) तमिलनाडु

(d) पंजाब

Ans – B

Subjective Question 

11 जलवायु प्रदेश क्या होता है? कोपेन की पद्धति के प्रमुख आधार कौन-से हैं?

उत्तर. एक जलवायु प्रदेश में जलवायवी दशाओं की समरूपता होती है, जो जलवायु के कारकों के संयुक्त प्रभाव से उत्पन्न होती हैं।

कोपेन की पद्धति के प्रमुख आधार हैं-

1. तापमान

2. वर्षण

12. अंतःउष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र क्या है?

उत्तर. विषुवत् वृत्त पर स्थित अंतःउष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र एक निम्न वायुदाब वाला क्षेत्र है । इस क्षेत्र में व्यापारिक पवनें मिलती हैं। अतः इस क्षेत्र में वायु ऊपर उठने लगती है।

13. मानसून प्रस्फोट से आपका क्या अभिप्राय है? भारत में सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाले स्थान का नाम लिखिए ।

उत्तर. प्रचंड गर्जन और बिजली की कड़क के साथ इन आर्द्रता भरी पवनों का अचानक चलना प्रायः मानसून का ‘प्रस्फोट’ कहलाता है।

भारत में मेघालय के मासिनराम में सबसे अधिक वर्षा होती है।

14. उत्तर-पश्चिमी भारत में रबी की फसलें बोने वाले किसानों को किस प्रकार के चक्रवातों से वर्षा प्राप्त होती है? वे चक्रवात कहाँ उत्पन्न होते हैं?

उत्तर. उत्तर-पश्चिमी भारत में रबी की फसलें बोने वाले किसानों को पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ से वर्षा प्राप्त होती है। वे चक्रवात भूमध्य सागर पर उत्पन्न होते हैं।

15. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भारत में कितने स्पष्ट मौसम पाए जाते हैं? किसी एक मौसम की दशाओं की सविस्तार व्याख्या कीजिए।

उत्तर. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भारत में निम्नलिखित चार स्पष्ट मौसम पाए जाते हैं:

1. शीत ऋतु

2. ग्रीष्म ऋतु

3. दक्षिण-पश्चिमी मानसून की ऋतु

4. मानसून की निर्वतन की ऋतु

1. शीत ऋतु : आम तौर पर उत्तरी भारत में शीत ऋतु नवंबर के मध्य से आरंभ होती है। उत्तरी मैदान में जनवरी और फरवरी सर्वाधिक ठंडे महीने होते हैं। इस समय उत्तरी भारत के अधिकांश भागों में औसत दैनिक तापमान 21 सेल्सियस से कम रहता है। रात्रि का तापमान काफी कम हो जाता है।

16. भारतीय मौसम तंत्र को प्रभावित करने वाले तीन महत्त्वपूर्ण कारक कौन-से हैं?

उत्तर. भारतीय मौसम तंत्र को प्रभावित करने वाले तीन महत्त्वपूर्ण कारक निम्नलिखित हैं :

1. वायुदाब एवं पवनों का धरातल पर वितरण |

2. भूमंडलीय मौसम को नियंत्रित करने वाले कारकों एवं विभिन्न वायु संहतियों एवं जेट प्रवाह के अंतर्वाह द्वारा उत्पन्न उपरी वायुसंचरण, और

3. शीतकाल में पशिचमी विक्षोभों तथा दक्षिण पशिचमी मानसून काल में उष्ण कटिबंधीय अवदाबों के भारत में अंतर्वहन के कारण उत्पन्न वर्षा की अनुकूल दशाएँ ।

Jharkhabar24

Telegram

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi - जलवायु

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोग भूगोल से जलवायु पाठ का अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ और प्रश्न उत्तर को देखें I अगर आज का यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को साथ जरूर शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि और आपको क्या चाहिए I

FAQs Question

1. भारत में मसून प्रवेश करता है ?

(a) मई

(b) जुलाई

(c) अगस्त

(d) जून

16. भारतीय मौसम तंत्र को प्रभावित करने वाले तीन महत्त्वपूर्ण कारक कौन-से हैं?

उत्तर. भारतीय मौसम तंत्र को प्रभावित करने वाले तीन महत्त्वपूर्ण कारक निम्नलिखित हैं :

1. वायुदाब एवं पवनों का धरातल पर वितरण |

2. भूमंडलीय मौसम को नियंत्रित करने वाले कारकों एवं विभिन्न वायु संहतियों एवं जेट प्रवाह के अंतर्वाह द्वारा उत्पन्न उपरी वायुसंचरण, और

3. शीतकाल में पशिचमी विक्षोभों तथा दक्षिण पशिचमी मानसून काल में उष्ण कटिबंधीय अवदाबों के भारत में अंतर्वहन के कारण उत्पन्न वर्षा की अनुकूल दशाएँ ।

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

Class 11th Geography Chapter 4 MCQ Question In Hindi – जलवायु

 

 

Leave a Comment